Report ring desk
हल्द्वानी। टांडा जंगल के पास यूपी रोडवेज बस ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। घटना के बाद चालक बस लेकर भाग गया। युवक को इलाज के लिए एसटीएच भेजा गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शाखावतगंज मल्ली गोरखपुर निवासी 21 वर्षीय हर्ष आधिकारी पुत्र हरीश अधिकारी सोमवार रात रुद्रपुर से घर लौट रहा था। तबी टांडा जंगल के पास एस मोड़ पर तेज गति से आ रही यूपी बस ने हर्ष को टक्कर मार दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एसटीएच भेज दिया। वहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परीजनों को सूचना दी। हर्ष दो भाइयों में छोटा भाई था।

