Report ring desk
बागेश्वर। एक युवक ने अपने फूफा के आठ लाख रुपये साफ कर दिये। आरोपी के फूफा ने ये रुपये अपने बच्चों के रोजगार के लिए बैंक में रखे थे। यह घोखाघड़ी पिछले महीने सितंबर में हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के पास से स्कूटी, निकोन कैमरा, ड्रिल मशीन, ट्राइपॉड मय फ्लपैश लाइट,,ट्विस्टर कॉबो एक्सरसाइज, वाईफाई डॉगल, एयर सोफा कम बेड, वुड कटर, ब्यूटूथ स्पीकर, ब्लैकहेड रिमूवर, मिक्सर ग्राइंडर, फ्रिज, हथौड़ा, ब्लैक एंड डैकर मशीन, डंबल, चार महंगे फोन, कूलर मोटर, आटा चक्की, सूटकेस, अल्ट्रा फास्ट चार्जर, सिक्स पैक एक्सरसाइज मशीन, योगा मैट, पंखा आदि सामान बरामद हुआ है।
यह सब सामान आनलाइन खरीदा गया है आरोपी ने अमेजन एप पर एकाउंट बनाकर लाखों रुपये के सामान की खरीददारी की।
पुलिस ने बताया कि 19 सितंबर को जिला मुख्यालय के मजियाखेत निवासी सेना के रिटायर्ड सूबेेदार मदन सिंह टंगड़िया पुत्र स्वर्गीय उत्तम सिंह का खाता एस बीआई में है जिसमें से आठ लाख रुपये की निकासी होने की तहरीर पुलिस को दी थी। एसपी ने बताया कि बैंक खातों का अवलोकन करने पर एक संदिग्ध खाता मालता बागेश्वर निवासी राजेंद्र सिंह दफौटी (22) के नाम से प्रकाश में आया। राजेंद्र मधन सिंह टंगड़िया की पत्नी की भाई का लड़का है। आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया।
![आनलाइन खरीदारी कर फूफा के खाते से आठ लाख उड़ाए 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![आनलाइन खरीदारी कर फूफा के खाते से आठ लाख उड़ाए 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![आनलाइन खरीदारी कर फूफा के खाते से आठ लाख उड़ाए 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)