Uttarakhand DIPR
American president Donald trump

कोरोना के दौरान अमेरिका व ट्रंप की छवि हुई बेहद खराब

खबर शेयर करें

Report Ring News

 

कोरोना वायरस के प्रसार को रोक पाने में नाकाम रहे अमेरिकी राष्ट्रपति की छवि को बहुत नुकसान पहुंचा है। हालिया ग्लोबल सर्वे की मानें तो कोविड-19 महामारी से निपटने में पूरी तरह फ़ेल रहे  अमेरिका व डोनाल्ड ट्रंप की छवि पिछले कुछ समय में बेहद खराब हुई है।

Hosting sale

 गौरतलब है कि यह सर्वे प्यू रिसर्च सेंटर द्वारा 10 जून और 3 अगस्त के बीच 13 देशों में 13,000 से अधिक वयस्कों के बीच किया गया। इसमें यह बात सबसे प्रमुख रूप से सामने आयी कि अमेरिका व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के प्रति लोगों में विश्वास में तेज़ी से गिरावट देखी गयी है। अमेरिका की इतनी कमज़ोर छवि शायद दशकों में पहली बार हुई है।  

सर्वे में हिस्सा लेने वाले ब्रिटेन के सिर्फ 41% लोगों ने ही अमेरिका को लेकर सकारात्मक व भरोसे वाली राय रखी, जो कि प्यू सर्वेक्षण द्वारा आज तक दर्ज सबसे कम अनुपात है। जबकि फ्रांस में, एक तिहाई से भी कम उत्तरदाताओं ने अमेरिका के प्रति भरोसा जताया। वहीं केवल एक चौथाई जर्मनी वासियों ने इस तरह की राय रखी। यहां बता दें कि फ्रांस और जर्मनी में लोगों ने मार्च 2003 में इराक पर आक्रमण के वक्त इस तरह की नकारात्मक रेटिंग अमेरिका को दी थी।

सर्वेक्षण में राष्ट्रपति ट्रंप को विश्व के सबसे कम भरोसेमंद प्रमुख नेता माना गया है। सर्वे में शिरकत करने वाले 13 देशों के महज 16% लोगों को लगता है कि ट्रंप “वैश्विक मामलों में सही ढंग से काम करेंगे”

वहीं जर्मन चांसलर, एंजेला मर्केल 76 फीसदी रेटिंग के साथ सबसे भरोसेमंद नेता मानी गयी हैं, वे सर्वे में शामिल किए गए छह नेताओं में सबसे टॉप पर रही हैं। जबकि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 64% रेटिंग के साथ दूसरे और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन 48 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

 गौरतलब है कि जनवरी 2017 में ट्रम्प ने बराक ओबामा से व्हाइट हाउस की कमान संभाली थी, लेकिन हाल के महीनों में कोरोना वायरस महामारी को काबू में करने में असफल रहे ट्रंप प्रशासन की लोकप्रियता बहुत नीचे गिर चुकी है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top