Report ring desk
देहरादून। 2012 बैच के आइएएस अधिकारी और टिहरी के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल को प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनाती मिल गई है। केंद्र सरकार ने उन्हें पीएमओ में अंडर सेक्रेटरी पद पर नियुक्ति दी है। उनका कार्यकाल चार साल का होगा।
पहले बागेश्वर इसके बाद रुद्रप्रयाग में ग्रामीण इलाकों पर उन्होंने विशेष फोकस किया। इसके साथ ही वह अपने मधुर स्वभाव के लिए जनता में लोकप्रिय हैं। उनका तबादला रोकने स्थानीय लोगों ने मांग भी की थी। मंगेश घिल्डियाल करीब चार महीने पहले तक रुद्रप्रयाग जिले में जिलाधिकारी पद पर तैनात थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट केदारनाथ धाम पुननिर्माण कार्य में बतौर जिलाधिकारी उनकी कार्यशैली की काफी सराहना भी हुई थी। समझा जा रहा है कि इसी दौरान मंगेश घिल्डियाल प्रधानमंत्री कार्यालय की नजर में आ गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लगातार जायजा लेते रहे हैं। केदारनाथ धाम जाकर भी प्रधानमंत्री मोदी ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया है।