Report ring desk
नैनीताल। हल्द्वानी-अल्मोड़ा मार्ग पर सुयालबाड़ी के पास शुक्रवार रात एक बुलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादासे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। इनमें पत्रकार योगेश नगरकोटी के पिता भी शामिल हैं। पुलिस एवं एसडीआरएफ ने दो शवों को रात में एवं एक शव शनिवार सुबह बरामद किया है। बताया जाता है कि ये सभी लोग रिश्तेदार के क्रियाक्रम में शामिल होकर बागेश्वर लौट रहे थे।
मृतकों की पहचान धीरेंद्र नगरकोटी (38) पुत्र राजेंद्र नगरकोटीए मोहन सिंह (40) पुत्र उत्तम सिंह व प्रकाश नगरकोटी (54) पुत्र भूपेंद्र सिंह नगरकोटी के रूप में हुई है। तीनों आपस में रिस्तेदार हैं। बताया जाता है कि बागेश्वर के कांडा क्षेत्र निवासी एक पूर्व सैनिक का दिल्ली में निधन हो गया था। हल्द्वानी में उनके क्रियाक्रम में शामिल होने कांडा क्षेत्र से रिश्तेदार तीन-चार कारों में सवार होकर हल्द्वानी आए थे। बागेश्वर लौटते समय दुर्घटनाग्रस्त कार सबसे आगे थी। सुयालबाड़ी के ये कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गयी। कार पत्थरों के बीच फंसी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। तेज बारिश होने के चलते रात दो बजे तक दो शव ही बरामद हो पाए थे। तीसरा शव शनिवार सुबह बरामद किया गया।