– प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने रोहित
– ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा ने अपना 50वां इंटरनेशनल शतक लगाया। रोहित ने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 168 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को 9 विकेट से जीत दिलाई। रोहित ने 121 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला।
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी और तीसरे वनडे मैच में 125 गेंदों पर नाबाद 121 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 3छक्ïके लगाए। इससे पहले दूसरे वनडे मैच में रोहित ने 73 रन बनाए थे। जिसके लिए अब रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। रोहित अब वनडे क्रिकेट में प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले भारत के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
इस मामले में रोहित शर्मा ने एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने 38 साल और 178 दिन की उम्र में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता है जबकि एमएस धोनी ने 2019 में 37 साल और 194 दिन की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पुरस्कार जीता था।







Leave a Comment