शिव शक्ति कोई प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक आंतरिक साधना है- धामी
हरिद्वार। हरिद्वार में कांवड़ मेले की धूम मची है। धर्मनगरी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी है। गंगा घाटों से लेकर हाईवे तक कांवडि़ए केसरिया रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कांवडिय़ों का स्वागत किया और कांवडिय़ों के पांव पखारकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद हरकी पैड़ी पर मौजूद कांवड़ यात्रियों के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।
इस दौरान हरकी पैड़ी पर कावंड़ यात्री उत्साहित नजर आए। वहीं, धर्मनगरी भी हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी। गंगा सभा एवं भारतीय नदी परिषद की ओर से गंगा तट पर विश्व के सबसे ऊंचे 251 फिट भगवा ध्वज की सीएम ने घोषण व शिलांयास किया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि शिव शक्ति कोई प्रदर्शन नहीं, बल्कि एक आंतरिक साधना है। भगवान महादेव को जलाभिषेक करने, जल अर्पित करने एवं उनकी अराधना करने की पवित्र यात्रा एवं अनुष्ठान है। महादेव को प्रसन्न करने के लिए अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए अपना शोधन करने लिए इस यात्रा को करते हैं।
सीएम ने कांवड़ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि आपकी यात्रा के कारण किसी को भी पेरशानी न हो, यात्रा में किसी भी प्रकार का विघ्न व बाधा न हो। कांवड़ यात्रा के नियमों का पालन करें। आनंद में ही परमानंद की प्राप्ति होती है। परमानंद देने का काम यहां पर हो रहा है। वास्तव में यहां पर आनंद का अनुभव हो रहा है।


Leave a Comment