Report ring desk
हल्द्वानी। जिले के सभी ग्राम पंचायतों व वार्डों में जनसेवा केंद्रों के जरिए कैंप लगाकर 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट किया जाएगा।
डीएम वंदना सिंह ने बताया कि केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। जनपद की जनता से अपील है कि जिन लोगों के आधार कार्ड को 10 वर्ष पुराने हो गए हैं, अपना आधार कार्ड निकटतम जन सेवा केंद्र में जाकर अथवा निकटवर्ती आधार पंजीकरण केंद्र में अपडेट करवा सकते हैं।
![जिले में लगेंगे कैंप, दस साल पुराने आधार कार्ड को करा सकते हैं अपडेट 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 96 आधार केंद्र, तहसीलों, ब्लॉक कार्यालय, बैंक, पोस्ट ऑफिस पर उपलब्ध हैं। लगभग 720 जन सेवा केंद्र, ग्राम पंचायतों एवं वार्डों में संचालित हैं। आधार कार्ड केंद्र एवं निकतम जन सेवा केंद्र की सूचना nainital.gov.in के डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं। इसके अतिरिक्त आवेदक घर से बैठ कर भी https://myaadhaar.uidai.gov.in पोर्टल पर जाकर अपना आधार कार्ड अपडेट कर सकता है जिसके लिए उसको 25 रुपया ऑनलाइन फीस देनी होगी एवं आधार पंजीकरण केंद्र अथवा जन सेवा केन्द्रों में आधार अपडेट करवाने हेतु फीस रु 50 uidai भारत सरकार द्वारा निर्धारित की गयी है।
![जिले में लगेंगे कैंप, दस साल पुराने आधार कार्ड को करा सकते हैं अपडेट 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![जिले में लगेंगे कैंप, दस साल पुराने आधार कार्ड को करा सकते हैं अपडेट 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)