अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों में तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन तेंदुआ लोगों पर हमला कर रहा है, जिससे ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के बीच भय का माहौल बन गया है। ताला घटना अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्लाक की है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट ब्लॉक के दैना गांव में तेंदुए ने एक बुजुर्ग को मौत के घाट उतार डाला। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मंगलवार से लापता थे। बुधवार सुबह खोजबीन के दौरान घर के पास जंगल में बुजुर्ग का क्षत-विक्षत शव मिला। दो-दिन पहले ही द्वाराहाट ब्लाक के ही मिरई गांव में तेंदुए ने तीन लोगों पर हमला कर दिया था जिसमें दो महिलाएं और एक युवक घायल हो गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालीगाढ़ पट्टी की कुंवाली घाटी स्थित दैना गांव के 65 वर्षीय मोहन राम पुत्र स्व. श्री प्रेमराम मंगलवार को मवेशियों को चराने के लिए जंगल गए थे वे घर नहीं लौटे। बुधवार सुबह जब उनकी खोजबीन की गई तो गांव से करीब आधा किलोमीटर की दूर पर उनका क्षत-विक्षत शव मिला। शव को तेंदुआ आधे से अधिक खा चुका था। मोहन राम को मारने के बाद तेंदुआ उन्हें घसीटकर गधेरे में ले गया था।

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाने तथा पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा नहीं मिलने तक शव को उठाने नहीं दिया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेजा जा सका।

