देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ ने विभाग द्वारा लंबे समय से आंगनवाड़ी भवनों का किराया नहीं देने पर नाराजगी जताई है। इस बाबत उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने प्रदेश के सभी पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों, ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों और समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पत्र लिखकर 5 दिसम्बर को निदेशालय पहुंचने का आग्रह किया है।
प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने पत्र के माध्यम से कहा है कि लंबे समय से आंगनवाड़ी भवनों का किराया विभाग द्वारा नहीं दिया गया है, कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ प्राप्त नहीं हो पाया है। उन्होंने लिखा है कि इस सप्ताह विभाग से संपर्क किया गया केवल यह जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ परियोजनाओं में भवन किराए का भुगतान किया गया है, मेरा उन सभी बहनों से अनुरोध है जिनके आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवनों में संचालित किए जा रहे हैं, वह सभी बहनें अपने भवन किराए की डिटेल के साथ 5 दिसंबर को साढ़े 11 बजे निदेशालय पहुंचने का कष्ट करें। उन्होंने कहा है कि अंतिम बार हम विभाग से बात करेंगे नहीं तो संगठन द्वारा इस विषय को लेकर सख्त कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बार-बार उत्तराखंड सरकार अपने भाषणों में कहती रहती है कि हम महिलाओं की सुरक्षा आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबंध है लेकिन उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर दिखाई देता है। बाल विकास में अधिकांश महिलाएं कार्यरत हैं लेकिन अधिकांश महिलाएं विभाग द्वारा मानसिक शोषण के कारण तनावग्रस्त हैं इसके खिलाफ हम सभी को आवाज उठानी होगी।

