Report ring desk
ऋषिकेश। एसबीआई मैनेजर का शव ब्यासी के पास कार समेत गंगा में मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स अस्पताल भिजवा दिया है। बैंक मैनेजर रविवार को देहरादून स्थित घर से पौड़ी ड्यूटी के लिए निकले थे।
मंगलवार की सुबह तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी के पास गंगा में एक कार गिरी हुई नजर आई। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ब्यासी की टीम ने कार को गंगा से निकालने के लिए अभियान शुरू किया। इस दौरान एसडीआरएफ को कार में एक युवक का शव भी फंसा हुआ नजर आया।
![एसबीआई मैनेजर का शव कार समेत गंगा में मिला 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
लेकिन गंगा का जलस्तर और बहाव अधिक होने के कारण बचाव अभियान में दिक्कत आ रही थी। इसके बाद एसडीआरएफ ढालवाला की टीम को मौके पर भेजा गया। देर शाम काफी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ की टीम ने कार समेत शव को गंगा से बाहर निकाला। शव की पहचान देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के कोलागढ़, प्रेमपुर निवासी अमित विजेत्रा 36 पुत्र जबर सिंह के रूप में हुई।
मुनिकीरेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि मृतक अमित विजेत्रा पौड़ी तहसील के सैंजी गांव स्थित एसबीआई के मैनेजर थे। वह रविवार को देहरादून से अपनी कार से ड्यूटी के लिए पौड़ी निकले थे। पौड़ी न पहुंचने पर परिजनों ने प्रेमनगर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई।
![एसबीआई मैनेजर का शव कार समेत गंगा में मिला 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![एसबीआई मैनेजर का शव कार समेत गंगा में मिला 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)