Report Ring Desk
नैनीताल जिले के कालाढूंगी रोड में मंगोली के पास अचानक अनियंत्रित होकर एक बोलेरो वाहन खाई में गिर गया हादसे में चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घटना की जानकारी मिलती है।
पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर साढे 300 मीटर गहरी खाई से घायलों को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिए जाने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

थापला गांव के रहने वाले कमल रावत अपनी बोलेरो से घर जा रहे थे उनकी बोलेरो में जलाल गांव के इंदर सिंह और ईश्वर सिंह भी बैठे हुए थे। जैसे ही उनकी बुलेरो मंगोली से आगे गई तो एक मोड़ पर उनका वाहन अनियंत्रित हो गया और साढे 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और वन विभाग की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और कई घंटे मशक्कत के बाद घायलों को खाई से निकालकर बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया जहां तीन घायलों में से दो लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

