news led street lights to be installed across power crisis facing up 1 15371 15371 street lights

हल्द्वानी में लगेंगी 21 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटें

Report Ring Desk

हल्द्वानी। स्ट्रीट लाइट राष्ट्रीय कार्यक्रम एसएलएनपी का सोमवार काठगोदाम स्थित नारीमन चौराहे पर सांसद अजय भट्ट और मेयर जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला ने संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। योजना के तहत नगर निगम क्षेत्र में तकरीबन 26. 85 करोड़ रुपये की लागत से 21 हजार एलईडी स्ट्रीट लाइटें लगाई जानी हैं।

कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने कहा कि एलईडी लगने से बिजली बिलों में कमी आएगी। रात के समय शहर एलईडी लाइटों से जगमगाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैंए उनका फायदा अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचे।

मेयर जोगेंद्र रौतेला ने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम ईईएसएल के जरिए शहर में एलईडी लाइटें लगवाई जा रही हैं। पहले चरण में नगर में 21000 लाइटें लगाई जाएंगी। कंपनी से लाइटों के रखरखाव के लिए सात साल अनुबंध किया गया है।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top