Report ring Desk
देहरादून। उत्तराखंड में अगले दो दिन बारिश की संभावना बताई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार और सोमवार को राज्य के मैदानी और पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना बताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ के एक बार फिर सक्रिय होने के कारण ऐसी संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से शनिवार को भी पहाड़ से लेकर मैदान तक तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर जिला प्रशासन व आपदा प्रबंधन विभाग सक्रिय हो गया है।