AIMS

दिल्ली एम्स परिसर में साल के 365 दिन मिलेगी दवा

खबर शेयर करें

Report ring Desk

नई दिल्ली। दिल्ली एम्स परिसर में अब साल के 365 दिन दवाएं मिल सकेगीं। यानी दिल्ली एम्स में अब सरकारी अवकाश या रविवार के दिन भी दवा उपलब्ध रहेगी। शुक्रवार को एम्स परिसर में जेनेरिक दवा दुकान चलाने वाली एचएलएल ने इसकी जानकारी साझा करते हुए एम्स प्रबंधन को सूचना दी है कि सभी सरकारी अवकाश और रविवार को भी एम्स परिसर में उनकी दवा दुकान चालू रहेगी।

अभी तक यह दुकान सोमवार से शनिवार तक ही चलती थी लेकिन आगामी 10 अक्तूबर से दुकान अवकाश वाले दिन भी चलेगी। मरीजों को यहां जेनेरिक दवाएं बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध रहती हैं। इस फैसले से अब मरीजों को काफी सुवधा मिल सकेगी। साथ ही आसपास के मरीज भी यहां आकर कभी भी दवाएं ले सकेंगे। कई बार यह देखने को मिलता था कि बुधवार को एम्स आए मरीज को यहां एक या दो ही दवा मिलती थी और बाकी दवा के लिए उसे फिर से आना पड़ता था लेकिन अब वे रविवार को आकर भी दवा ले सकते हैं।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top