Report Ring News
Almora: अल्मोड़ा ज़िले में अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सड़क मार्ग पर आरतोला के निकट सड़क से नीचे एक ऑल्टो कार जली हुई स्थिति में पाई गयी है। खबर है कि उक्त कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दूसरा व्यक्ति घायल अवस्था में था। घायल को इलाज के लिए अल्मोड़ा जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे की खबर पाते ही राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधि व अन्य लोग भी वहां पहुंच गए।
तहसीलदार कुलदीप पांडेय ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। बकौल पांडेय कार में मौजूद एक व्यक्ति जलने के कारण मौत हुई है। उसका शव पूरी तरह झुलसी हुई अवस्था में बरामद किया गया। जबकि एक व्यक्ति कार से कुछ दूरी पर घायल था, वह भी जल गया था। उसे इलाज के लिए अल्मोड़ा भेज दिया गया है। इसके साथ ही फॉरेन्सिक एक्सपर्ट्स की टीम को घटनास्थल पर बुला लिया गया है।


Leave a Comment