Report Ring Desk
ब्राजील में एक नर्स ने कोविड मरीज को मानव स्पर्श कराने के लिए दो डिस्पोजेबल ग्लव्स में गर्म पानी भर कर मरीज के हाथों के ऊपर रख दिया जिससे उसे बिना छुए मानव स्पर्श मिल सके।
कोविड 19 महामारी से जूझ रहे लोगों के लिए ये सबसे मुश्किल समय है। इस वायरस के चलते हमें एक दूसरे से दूरी बनाकर रखनी पड़ती है इस वजह से जरूरतमंद लोगों की मदद करना लगभग असंभव हो जाता है। लेकिन ब्राजील में एक नर्स ने कोविड से संक्रमित लोगों की मदद करने की नई तरकीब निकाली है। उसने डिस्पोजेबल ग्लव्स लिए और उसमें गर्म पानी भर कर मरीज के दोनों हाथों के ऊपर बांध दिया जिससे मरीज को आर्टिफिशियल ह्यूमन टच मिल सके ।
इंटरनेट पर इसकी तस्वीर गल्फ न्यूज के सादिक समीर भट्ट ने शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है भगवान का हाथ नर्स ने कोविड मरीजों को आइसोलेटेड वार्ड में राहत देने की कोशिश की दो डिस्पोजेबल ग्लव्स गर्म पानी से भरे मरीज के हाथों में बंधे हैं। फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया है।