500 rupees e1688473860198

दस्तावेज के बीच में पैसे रखकर तहसीलदार के पास पहुंचा युवक

खबर शेयर करें

Report ring desk

देहरादून। देहरादून में तहसील दिवस में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक युवक दस्तावेज के बीच में पैसे रखकर तहसीलदार के पास पहुंचा। दस्तावेज में पैसे देख तहसीलदार भड़क गए। युवक को पुलिस पकड़कर कोतवाली पलटन बाजार ले आई है।

राजीव गांधी कांप्लेक्स स्थित तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस का अयोजन किया गया। तहसीलदार मोहम्मद शादाब समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी समस्याएं सुन रहे थे। इस बीच नकरौंदा निवासी युवक जमीन के कुछ दस्तावेज लेकर तहसीलदार के पास पहुंचा और जमीन पर कब्जा कराने को लेकर बात करने लगा।

Hosting sale

तहसीलदार ने दस्तावेज देखे तो उनके बीच में पांच पांच सौ के दो नोट थे इसपर तहसीलदार युवक पर भड़क गए। तहसीलदार मोहम्मद शादाब ने बताया कि युवक को फिलहाल कोतवाली ले गए हैं, जिसपर एफआइआर दर्ज की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कोई भी व्यक्ति इस तरह के कार्य करते पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top