Report ring desk
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने एक पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया। इसमें दो जवान शहीद हो गए जबकि एक जवान घायल हो गया। आतंकी हमले के पीछे जैश-ए-मोहम्मद का हाथ बताया जा रहा है।
इस आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवान इश्फाक अहमद और फैयाज अहमद जम्मू-कश्मीर पुलिस की आईआरपी बटालियन-20 में तैनात थे। वहीं घायल जवान मोहम्मद अशरफ की हालात स्थिर बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि नौगाम बाईपास के पास नाके पर आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर गोलाबारी की। इस गोलाबारी में तीन जवान घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दो जवान शहीद हो गए। पुलिस ने आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है।