WhatsApp Image 2024 02 19 at 18.41.45

बनभूलपुरा हिंसा में पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल उपलब्ध कराने वाला अरबाज सहित दस गिरफ्तार

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। पुलिस को बनभूलपुरा हिंसा मामले में पुलिस ने 2 नामजद उपद्रवी सहित 10 अन्य की गिरफ्तारी की है। अब तक पुलिस 68 उपद्रवियों की गिरफ्तार कर चुकी है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने प्रेस कॉफ्रेंस में इसकी जानकारी दी।

एसएसपी मीणा ने बताया कि, नामजद तस्लीम कुरेशी और वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा को गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले नामजद शकील अंसारी, मौकिन सैफी और जियाउल रहमान को गिरफ्तार किया गया है। अभी भी मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक, उसके बेटे अब्दुल मोईद, रईस उर्फ दत्तू और अयाज अहमद फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
एसएसपी मीणा ने बताया, अरबाज ने पूर्व में गिरफ्तार शहजाद और फैजान को पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल उपलब्ध कराया था। आरोपी अरबाज के घर से 2 जरकीनों में लगभग 9 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया है। वहीं मौण् शुऐब के पास से पीएसी जवान से लूटे गए गए 2 अदद जिन्दा कारतूस (SLR 7.62 MM) बरामद किये गए हैं ।

पकड़े गए उपद्रवियों के नाम
1- तस्लीम कुरेशी पुत्र साबिर कुरेशी उम्र 25 वर्ष निवासी मलिक का बगीचा, वार्ड नं0-31, थाना बनभूलपुरा। (नामजद)
2- वसीम सिद्दीकी उर्फ हप्पा पुत्र अनीश अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी ला.नं0-18, वार्ड नं.-24, कारी बाबा मदरसा के पास, थाना बनभूलपुरा। (नामजद)

Hosting sale

3- मौ. शुऐब पुत्र सईद अहमद उम्र करीब 23 वर्ष निवासी ला.नं.-14 गफ्फारी मस्जिद के पीछे पाकड के पेड के पास थाना बनभूलपुरा। अभियुक्त के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गए गये 2 अदद जिन्दा कारतूस (एसएलआर 7.62 एमएम) बरामद।
4- अनस पुत्र यासीन निवासी लाइन न.-16, थाना बनभूलपुरा।
5- अयान पुत्र अकील अहमद उम्र-19 वर्ष, निवासी लाइन न. 16, आजाद नगर, थाना बनभूलपुरा।

6- अरबाज पुत्र हसीन अहमद उम्र 20 वर्ष निवासी ला.नं.-17 शराफत अण्डे वाली गली थाना बनभूलपुरा। अभियुक्त अरबाज द्वारा पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त शहजाद /फैजान को पेट्रोल बम बनाने के लिए पेट्रोल उपलब्ध कराया गया था। आरोपी अरबाज के घर से 2 जरकीनों में लगभग 9 लीटर पेट्रोल बरामद किया गया।

7- शहराज हुसैन पुत्र अशफाक हुसैन, उम्र-29 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट नमरा मैरिज हॉल के पास थाना बनभूलपुरा।
8- मौ. वसीम पुत्र अब्दुल गफ्फार उम्र 35 वर्ष निवासी नई बस्ती निकट ताज मस्जिद के पास थाना बनभूलपुरा।
9- नाजिम पुत्र मो. उमर निवासी- नई बस्ती बनभूलपुरा उम्र- 30 वर्ष।
10- मो. उजैर पुत्र मो. तुफैल निवासी- लाईन न.-11 आजाद नगर थाना बनभूलपुरा उम्र- 23 वर्ष।

 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top