WhatsApp Image 2024 11 12 at 21.28.17 jpeg e1731427174661

सड़क किनारे खड़ी ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार कार, पूर्व विधायक प्रतिनिधि की माैत

खबर शेयर करें

रुद्रपुर। सोमवार देर रात बारात की कार शाहबाद बिलारी मार्ग पर किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में घुस गई। हादसे में कार सवार रुद्रपुर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के प्रतिनिधि अनिल कुमार उर्फ बंटी (35) की मौके पर ही मौत हो गई।

 

कार में सवार चार लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। सोमवार को रम्पुरा से बरात मुरादाबाद के बिलारी जा रही थी। दूल्हा समेत बरातियों की कारें आगे निकल चुकी थीं।
अंतिम कार में भाजपा नेता बंटी, कार चला रहे अमर, शिवशंकर मोर्य, बाबू, धर्मेंद्र और अमन सवार थे। यह सभी बरात में शामिल होने जा रहे थे। रात करीब 11: 30 बजे शाहबाद-बिलारी मार्ग स्थित चौधराना मंदिर के पास खड़ी एक गन्ने से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में उनकी कार घुस गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला आधा हिस्सा ट्रॉली में फंस गया।

Hosting sale

मौके पर मौजूद लोगों ने कार में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। उधर सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। तुरंत घायलों को सीएचसी लाया गया। चिकित्सकों ने अनिल उर्फ बंटी को मृत घोषित कर दिया।

अनिल कुमार उर्फ बंटी रुद्रपुर सीट से विधायक राजकुमार ठुकराल का प्रतिनिधि थे और लंबे समय से उनके साथ पार्टी के कार्यों को भी देखते थे।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top