AARAMB

‘कर के सीखें विज्ञान के उद्देश्य’ के साथ शुरू हुई विज्ञान कार्यशाला

Report ring desk

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के पुरानी बाज़ार में स्थित गांधी भवन में स्थानीय बच्चों के लिए तीन दिवसीय शीतकालीन विज्ञान कार्यशाला शुरू हो चुकी है। आरंभ स्टडी सर्कल द्वारा आयोजित इस बाल विज्ञान कार्यशाला में विज्ञान संबंधी गतिविधियों व क्रियाकलापों के ज़रिए नन्हें छात्र.छात्राओं में विज्ञान की रोचकताओं के प्रति रुचि जगाने का प्रयास किया जाएगा। कोविड.19 संबंधी सभी सतर्कताओं और सावधानियों का पालन करते हुए आयोजित हो रही यह कार्यशाला इस सप्ताह जारी रहेगी।

AARAMB.1कार्यशाला के पहले दिन प्रतिभागी बच्चों को बॉडी मेकिंग वर्कशॉप के ज़रिए मानव शरीर विज्ञान से परिचित करवाया गया। समूहों में बँट कर बच्चों ने इस गतिविधि में मानव शरीर का मॉडल बनाते हुए मानव शरीर की बारीकियों व जटिलताओं को जाना और पहचाना।

3aef2ffe a279 4cc8 b823 4a1530e32001कार्यशाला के उद्देश्य और रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए आरंभ की दीक्षा ने बताया कि स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल विज्ञान के विषयों से बहुधा ही बच्चे जुड़ाव महसूस नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इस कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों को विज्ञान विषय से जोड़ना और उनमें विषय के प्रति वैज्ञानिक नज़रिया विकसित करना है। हम कार्यशाला के दौरान मानव शरीर.विज्ञान व खगोल विज्ञान से जुड़ी गतिविधियों कर रहे हैं।

AARAMB03

आरंभ के ही दीपक ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विज्ञान को आनंददायी तरीक़ों से कर के सीखने पर है। कार्यशाला में ओम, मयंक, सृष्टि, नेहा, स्नेहा, दीक्षा, दीपू मोनू , कीर्ति समेत एक दर्जन से अधिक बच्चे प्रतिभागी के रूप में शामिल हैं। आरंभ के आशीष ने कार्यशाला के आयोजन हेतु स्थानीय युवा निखिल सार्की का विशेष आभार जताया।

AARAMB56कार्यशाला के आयोजन पर स्थानीय अभिभावकों ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि कोविड 19 के बाद से ही बच्चों की पढ़ाई लिखाई बुरी तरह से प्रभावित हो गयी और कक्षाओं का संचालन मोबाइल स्क्रीन तक सीमित हो जाने से स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पढ़ रहा है। ऐसे में इस तरह की कार्यशाला का आयोजन बच्चों के लिए सीखने का एक शानदार मौक़ा है।

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top