कहते हैं कि समय लौट कर आता है. चाहे तुरंत या कुछ वर्षों बाद. यही कहावत समय-समय पर राजनीति में भी सटीक बैठती दिखती है. अब नया मामला राजस्थान का है. पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot) की कुर्सी संकट में है. लेकिन इसी बीच एक नाम बहुत चर्चा में है. जो इस समय राजस्थान के राज्यपाल है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं कलराज मिश्रा की.