Report ring Desk
नई दिल्ली। सेना में नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर युवाओं का प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी है। बिहार में कई जगह पर युवा सड़क पर उतरकर इस नई योजना का विरोध कर रहे हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखण्ड में भी विरोध प्रदर्शन जारी है। जगह-जगह तोडफ़ोड़ और आगजनी की घटनाएं हो रही हैं। प्रदर्शनकारी रेल पटरियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकारी कार्यालयों में भी आगजनी घटनाएं हो रही हैं। बिहार के समस्तीपुर में सुबह जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में उपद्रवियों ने आग लगा दी।
केंद्र सरकार की अग्निपथ सेना भर्ती योजना को लेकर बिहार और कई अन्य राज्यों में हिंसक विरोध प्रदर्शनों से सरकारी वाहनों और टे्रनों को काफी नुकसान पहुंचा है। हालांकि केंद्र सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना के लिए प्रवेश आयु 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष कर दी थी। उत्तेजित युवाओं ने चार साल बाद अपने भविष्य पर चिंता व्यक्त की थी क्योंकि केवल 25 प्रतिशत अग्निपथ को बरकरार रखा जाएगा और बाकी को बिना लाभ के राहत दी जा सकती है। केंद्र द्वारा तथ्यों से मिथकों को स्पष्ट करने के बाद भी, बिहार और उत्तर प्रदेश में जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बिहार में छात्रों ने पथराव, वाहनों में तोडफ़ोड़ की और ट्रेनों में आग लगा दी। पुलिस ने आरा रेलवे स्टेशन पर तोडफ़ोड़, लूटपाट और आगजनी के आरोप में16 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है और 650 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है।