Uttarakhand DIPR
udi 2

हाथरस, बलराम की घटनाओं के विरोध में निकली रैली , दोषियों को मृत्युदंड की मांग

By Suresh Agrawal, Kesinga, Odisha

उत्तरप्रदेश के हाथरस एवं बलरामपुर की गैंगरेप घटनाओं ने यहां के जनमानस को भी उद्वेलित कर दिया है एवं उक्त घटनाओं के पीड़ित परिवारों को न्याय के साथ-साथ दोषियों को मृत्यु-दण्ड दिये जाने की मांग की जा रही है।

इस परिप्रेक्ष्य में छह अक्तूबर को केसिंगा ब्लॉक समस्त आंबेडकर विचार मंच के तत्वाधान में एक विशाल रैली निकाली गयी एवं हाथरस तथा बलरामपुर घटनाओं को अंज़ाम देने वाले अपराधियों को फाँसी दिये जाने के साथ-साथ पीड़ित परिवारों को पचास लाख रुपये की अनुग्रह-राशि, दस एकड़ भूमि तथा परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिये जाने सम्बन्धी ज्ञापन विकासखंड अधिकारी के मार्फ़त राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया है। रैली में केसिंगा ब्लॉक अनुसूचित जनजाति विकास परिषद, मुस्लिम संघ, वाल्मीकि समाज, रविदास समाज, आम्बेडकर पार्टी ऑफ़ इण्डिया, भारत मुक्ति मोर्चा तथा बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी तादाद में भाग लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तमाम कार्यकर्ता स्थानीय आम्बेडकर चौराहे पर एकत्र हुये एवं पहले आम्बेडकर की प्रतिमूर्ति पर माल्यार्पण किया एवं तत्पश्चात वहां से केसिंगा पुलिस स्टेशन तक विरोध रैली निकाली गयी, जो कि परिक्रमा के बाद स्थानीय ब्लॉक कार्यालय पहुँच एक सभा में तब्दील हो गयी, जहाँ उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा।

रैली में अन्य लोगों के अलावा नेहरू सुनानी, सुरेश महानन्द, राजू दीप, छोटू खान, नरसिंह निआल, सचिन जैन, त्रिनाथ नायक, सुनील सुनानी, विष्णु सुनानी, लोकनाथ नाग, जगन्नाथ सुना, सत्या नाग, कृष्णचन्द्र नाग, टिकेमन दीप, सुजन छत्रिया, सत्यवादी नायक, गोपाल नायक, छबिलाल निआल, कुना जाल, लव करुआं, वैद्यनाथ बेहेरा, शंकर मेहेर, तेजराज बेहेरा, गिरिजा बेहेरा, बलराम हरपाल, कविता बाग, रेणु स्वर्ण, विद्या बाग, युवराज नायक, धनमाली विभार, राजेन्द्र नायक, महेंद्र बनिया, कपिलदेव बाग, रमिक नायक, सुदाम ताण्डी, पंकज सुना तथा बी.वेणुगोपाल नाग जैसे नामचीन लोगों ने भाग लिया ।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top