Report ring desk

हल्द्वानी । पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल जारी है। मंगलवार को पेट्रोल और डीजल में 77-77 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई है। हल्द्वानी में पेट्रोल अब 102.13 पैसे प्रति लीटर और डीजल 95.80 पैसे प्रति लीटर हो गया है। वहीं देहरादून में पेट्रोल 102.95 पैसे और डीजल 96.93 प्रति लीटर बिक रहा है। बीते 15 दिनों में 13वीं वृद्धि है। पेट्रोलियम पदार्थों की की बढ़ती कीमतों का असर ट्रांसपोर्टेशन समेत अन्य जीचों पर भी पड़ रहा है।

कहां कितने में मिल रहा पेट्रोल, डीजल
हल्द्वानी

पेट्रोल 102.13

डीजल 95.80

रुद्रपुर

पेट्रोल 102.13

डीजल 95.80

हरिद्वार

पेट्रोल 102.18

डीजल 95.84

देहरादून

पेट्रोल 102.95

डीजल 96.93

सोमवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 40-40 पैसे की बढोतरी दर्ज की गई थी। रविवार को दोनों की कीमतों में 80-80 पैसे का उछाला आया है। 24, 31 मार्च को छोड़कर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में उछाल लगातार जारी है। 21 मार्च को हल्द्वाानी में पेट्रोल 93.25 और डीजल 86.57 रुपए प्रति लीटर बिका था। 13 दिनों में पेट्रोल 9.20 पैसे और डीजल 9.04 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है।