Report ring desk
हरिद्वार। रुड़की के मंगलौर स्थित गांव मोहम्मदपुर जाट में सुबह एक व्यक्ति का शव नाले में मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जांच पड़ताल की।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि 56 वर्षीय रमेश की धारदार हथियार से हत्या की गयी है। हत्या के खुलासे को लेकर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वाड टीम को लगाया गया है। जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक युवक पेंटर का कार्य करता था ।

