हल्द्वानी । एक दिसंबर से ई रिक्शा स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर नहीं चलेंगे। हल्द्वानी में प्रशासन और पुलिस ने शहर में संचालित ई रिक्शा यूनियन के पदाधिकारी से वार्ता कर इस नये नियम के पालन की चेतावनी दी है।
इसके अलावा सभी ई-रिक्शा स्वामियों को अपने सत्यापन करने आवश्यक होंगे। साथ ही प्रशासन द्वारा निर्धारित की गई वर्दी भी पहननी होगी। इसके अलावा ई-रिक्शा स्वामियों को समय पर सत्यापन कराने के निर्देश दिए हैं। 1 दिसंबर से नियम संगत चलेंगे अन्यथा इसका पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

