Report ring desk
उत्तरकाशी। उत्तरकाशी की मोनिका चौहान का चयन उत्तराखंड महिला रणजी क्रिकेट कैंप के लिए हुआ है। मोनिका ने क्रिकेट की शुरुआत पीजी कॉलेज उत्तरकाशी से की। अब उनका चयन उत्तराखंड महिला रणजी क्रिकेट कैंप के लिए हुआ है। वह बचपन में भाइयों के साथ क्रिकेट खेला करती थी।
विकासखंड नौगांव के जरडा गांव निवासी 23 वर्षीय मोनिका रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में बीए छठे सेमेस्टर की छात्रा है। उसके पिता कृपाल सिंह चौहान किसान और मां बसंती देवी गृहणी है। वह लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर हैं। बचपन में वह अपने भाइयों के साथ क्रिकेट खेला करती थीं।

वर्ष 2018 में पीजी कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद वह कॉलेज की क्रिकेट टीम में शामिल हुई। कॉलेज के पुरीखेत परिसर में प्रतिदिन सुबह तीन से चार घंटे प्रैक्टिस में करती थी।

