Report ring desk
नई दिल्ली। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने भारतीय कुश्ती संघ की मान्यता रद्द कर दी है। चुनाव में देरी की वजह से ये फैसला लिया है, मई के अंत में चुनाव के बारे में जानकारी नहीं देने पर भारतीय कुश्ती संघ को निलंबित करने की चेतावनी दी थी। 12 अगस्त को कुश्ती संघ का चुनाव होना था, इससे ठीक एक दिन पहले पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (UWW) ने पहले ही भारतीय कुश्ती संघ से 45 दिनों के अंदर चुनाव करवाने की बात कही थी। पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों के बाद से ही भारतीय कुश्ती संघ मुश्किलों में घिरी हुई है। अब संघ की सदस्यता जाने के बाद भारतीयों पहलवानों के लिए यह बड़ा झटका है।
इस फैसले के बाद भारतीय पहलवान अब 16 से 22 सितंबर के बीच सर्बिया में होने वाली पुरुषों की वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में भारतीय झंडे के तले नहीं खेल पाएंगे। भारतीय पहलवानों को इस ओलिंपिक-क्वालिफाइंग चैंपियनशिप में UWW के बैनर तले ही खेलना होगा। इन्हें ‘ऑथोराइज्ड न्यूट्रल एथलीट’ (ANA) की कैटेगरी में गिना जाएगा।


