WhatsApp Image 2023 09 11 at 18.25.52

लेफ्टिनेंट कर्नल से प्रेमिका मांग रही थी पत्नी का दर्जा, कर दी हत्या

खबर शेयर करें

Report ring desk

देहरादून। रायपुर में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने लेफ्टिनेंट कर्नल (Lieutenant Colonel) को गिरफ्तार किया है। युवती नेपाल की थी जो सिलीगुड़ी में नौकरी करती थी। यहीं उसकी एक आर्मी अधिकारी से मुलाकात हुई । युवती लेफ्टिनेंट कर्नल से शादी के लिए दबाव बना रही थी ।

चंद्रशेखर नगर रोजा गाजीपुर उत्तर प्रदेश निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल रामेन्दू उपाध्याय क्लेमेनटाउन में तैनात था। सिलीगुड़ी (पंश्चिम बंगाल) में तैनाती के दौरान वर्ष 2020 जनवरी में उसकी मुलाकात नेपाली मूल की युवती श्रेया शर्मा से सिलीगुड़ी  के डांस बार सिटी सेंटर मॉल में हुई । इस मुलाकात के बाद उसकी श्रेया से दोस्ती हो गयी । दोनों सिलीगुड़ी में पति-पत्नी की तरह रहते थे। कर्नल की जब उसकी पोस्टिंग देहरादून में हुई तो वह श्रेया को भी अपने साथ देहरादून ले आया। इसकी जानकारी कर्नल की पत्नी को हुई तो उसने श्रेया को कुछ दिन होटल में रखने के बाद वापस सिलीगुड़ी भेज दिया।

Hosting sale

 दोबारा उसने श्रेया को देहरादून बुला लिया और कुछ दिन होटल में रखने के बाद क्लेमनटाउन में एक फ्लैट किराये पर लिया। श्रेया कर्नल पर शादी का दबाव बनाने लगी। इसलिए कर्नल ने उसे जान से मारने की योजना बनाई।

नौ सितंबर को कर्नल श्रेया को बीयर पीने के लिए राजपुर रोड स्थित एक क्लब ले गया, जहां पर रात को दोनों ने शराब पी। इसके बाद वे लॉन्ग ड्राइव पर आईएसबीटी, घंटाघर, बल्लूपुर, डोईवाला फिर डोईवाला से वापस होते हुए महाराणा प्रताप चौक से थानो रोड की तरफ निकले।

कर्नल ने अपनी कार थानो रोड पर सोड़ा सरोली सेके निकट जंगल जाने वाले रास्ते पर लगा ली। यहीं आरोपी ने कार से हथौड़ा निकालकर श्रेया पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इसके बाद टॉयलेट क्लीनर से उसका चेहरा जलाने का भी प्रयास किया। श्रेया के शव को ठिकाने लगाकर उसने हथोड़ा थानो रोड पर सड़क किनारे फेंक दिया। उसके बाद वापस आकर गाडी क्लेमनटाउन स्टोर में छुपा दी और श्रेया के सामान व पहने कपड़ों को भी गाड़ी में छुपा दिया ।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top