President

जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं के समाधन और विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करें- राष्ट्रपति

खबर शेयर करें

देहरादून। 25 वर्ष पूरे होने पर उत्तराखण्ड में रजत जयंती मनाई जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को दो दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं के समाधन और विकास के लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करें। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी। इससे पहले 2015 में पूर्व राष्ट्रपति स्वर्गीय प्रणव मुखर्जी ने राज्य विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया था।

राष्ट्रपति ने कहा कि जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करना बड़े सौभाग्य की बात है। यदि विधायक जनता की समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहेंगे तो जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच विश्वास का अटूट बंधन बनता है। राज्य गठन के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए मुर्मू ने कहा कि उत्तराखण्ड अब 25वर्ष का युवा राज्य हो चुका है। राज्य की महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य सेक्टर का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य ने इन क्षेत्रों में बेहतर काम किया है। खासकर महिला सशक्तिकरण में राज्य ने प्रशंसनीय कार्य किए हैं।
राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऐतिहासिक फैसलों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सदन ने लोकायुक्त, नकल विरोधी कानून, समान नागरिक संहिता, जमींदारी विनाश अधिनियम जैसे विधेयक पारित किए हैं।

पारम्परिक वेशभूषा में नजर आए नेता

विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र के दौरान विधानसभा सदन में जो झलकियां दिखाई दीं वो अपने आप अलग थीं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी से लेकर कई नेता, विधायक पारंपरिक वेशभूषा नजर आए। पहाड़ी टोपी, पिछौड़ा और पारंपरिक नथ ने पूरी तरह माहौल को पारंपरिक रंग में रंग दिया। राष्ट्रपति को रम्माण कला पर आधारित स्मृति चिह्न भेंट किया। मुख्यमंत्री धामी सहित भाजपा के सभी नेता, विधायक पारंपरिक टोपी पहने दिखे।

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top