chinese president

चीनी राष्ट्रपति ने शहीद स्मारक में की पुष्पांजलि अर्पित

Report Ring News

 

चीन में जापानी आक्रमण विरोधी युद्ध और विश्व एंटी-फासीवादी युद्ध की विजय की 75वीं वर्षगांठ मनायी जा रही है। इस मौके पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अन्य नेताओं ने राजधानी बीजिंग के पश्चिम उपनगर लूगोछ्याओ स्थित  एंटी-जापानी आक्रमण युद्ध के शहीद स्मारक जाकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।

anti japense war new

गौरतलब है कि 2014 में चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा(एनपीसी) के सातवें पूर्णाधिवेशन में 3 सितंबर को चीनी जनता के एंटी-जापानी आक्रमण युद्ध का स्मृति दिवस घोषित किया गया। इसके बाद से हर साल 3 सितंबर को चीन में स्मारक गतिविधि का आयोजन होता है।

 

साभार-चाइना मीडिया ग्रुप

Follow us on Google News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top