हर गांव में तैनात होंगे मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री चौपाल योजना शुरू करने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ऐसी किसी भी चौपाल में खुद भी शामिल होंगे। इसके साथ ही किसी एक गांव में प्रदेश की कैबिनेट की बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस कैबिनेट में गांवों के विकास से संबंधित फैसले लिए जाएंगे।
सचिवालय में पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान सीएम धामी ने कहा कि ग्राम पंचायतों के सुनियोजित विकास के लिए मुख्मसंत्री चौपाल शुरू की जाएगी। वे खुद चौपाल के दौरान गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। अन्य जगहों में भी जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारी चौपाल में भाग लेंगे।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए ‘मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र’ योजना शुरू की जाएगी। योजना के तहत प्रदेश के सभी 7700 गांवों में एक-एक पर्यावरण मित्र की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा गांव में कैबिनेट और मुख्यमंत्री चौपाल की शुरुआत की जाएगी। सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के ऐसे गांव जो प्रथम (सीमांत) गांव हैं, उनके विकास के लिए मुख्यमंत्री प्रथम ग्राम समेकित विकास योजना शुरू की जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने माणा में आयोजित कार्यक्रम में सीमाओं पर स्थित गांवों को अंतिम गांव की बजाय प्रथम गांव कहा था। ये गांव देश के प्रथम गांव के साथ प्रहरी भी हैं।
सीएम ने कहा कि वर्ष 2025 में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती मनाएगा तब तक गांवों को आदर्श गांव बनाने के लिए प्रत्येक गांव का मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा। सीएम ने कहा कि गांवों में कुछ विशेष दिवसों को चिन्हित कर स्थापना दिवस उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें बाहर रहे वाले प्रवासियों और उचधिकारियों को भी बुलाया जाएगा।