उत्तरकाशी। खेत में काम करने गई महिला पर भालू ने अचानक हमला बोल दिया। भालू के अचानक हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर शराबा सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह भालू के चंगुल से महिला को छुड़ाया।
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराकाशी के थराली गांव की रहने वाली सरोजनी देवी (40 वर्ष)पत्नी संतोष अपने खेत में काम कर रही थी कि अचानक भालू ने उस पर हमला कर दिया। भालू के हमले से महिला की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण महिला को बचाने दौड़ पड़े और किसी तरह उसे भालू के चंगुल से छुड़ाया। भालू के हमले से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हैली माध्यम से हायर सेंटरऋषिकेश एम्स को रैफर कर दिया गया।

