Report Ring Desk
देहरादून। 13 मार्च यानी कल से चार दिन लगातार बैंक बंद रहेंगे। 13 मार्च को माह का दूसरा शनिवार है और 14 मार्च को रविवार है। जबकि सोमवार व मंगलवार को बैंक कर्मचारियों की हड़ताल है।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ;यूएफबीयू के संयोजक समदर्शी बड़थ्वाल ने बताया कि यूएफबीयू के बैनर तले शुक्रवार शाम पांच बजे बैंक कर्मचारी एस्लेहॉल चौक स्थित पीएनबी के बाहर एकत्र होकर बैंकों के निजीकरण के निर्णय को लेकर प्रदर्शन करेंगे। सोमवार व मंगलवार को उत्तराखंड के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे।

दोनों ही दिन कर्मचारी काली शर्ट व टोपी पहनकर अपना विरोध जताएंगे। इसके अलावा परेड ग्राउंड से जुलूस शुरू होकर एस्लेहाल, गांधी पार्क, कुमार स्वीट शॉप, घंटाघर से वापस इसी मार्ग से परेड ग्राउंड में पहुंचेगा। कर्मचारी तख्ती पर स्लोगन लिखकर विरोध दर्ज कराएंगे।

