Report ring desk
देहरादून। लेक्चरर के 571 पदों पर मांगे आवेदन मांग लिए गए हैं। लोकसेवा आयोग की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि एक नवंबर तय की गई है। वहीं सहायक अध्यापक एलटी की भर्ती के लिए सोमवार तक विज्ञप्ति जारी हो सकती है। वहीं विद्यालयी एवं उच्च शिक्षा विभाग में 2950 शिक्षकों की भर्ती की संभावना है।
प्रदेश में शिक्षकों की कमी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2019 में सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में सीधी भर्ती के लिए अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को प्रस्ताव भेजा गया था।
इसमें कुमाऊं मंडल में 759 एवं गढ़वाल मंडल में 672 पदों पर भर्ती के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के बावजूद आयोग की ओर से इन पदों पर अब तक शिक्षकों की भर्ती नहीं कराई जा सकी है।