हल्द्वानी। रिश्ता टूटने से गुस्साए युवक ने युवती के के पिता के साथ मारपीट कर दी। युवक के हमले में युवती का पिता घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि रिश्ता टूटने के बाद युवक युवती को पेरशान कर रहा था। युवती के पिता ने ऐसा करने से मना किया तो युवक ने अपने साथियों के साथ हमला कर उन्हें घायल कर दिया। यह मामला टीपीनगर चौकी क्षेत्र का है।
चौकी क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती की शादी कुछ माह पहले पास के ही मोहल्ला के रहने वाले एक युवक के साथ तय हुई थी। कुछ समय बाद युवती के परिवार वालों को युवक के बारे में गलत पता चला। इस वजह से युवती ने शादी से मना कर दिया। रिश्ता टूटने के बाद युवक रंजिश रखने लगा और युवती को फोन कर परेशान कर था। रास्ते में भी परेशान कर रहा था।
होली के दिन भी इसी बात को लेकर युवक से युवती के परिवार वालों का विवाद हुआ। फौजी पिता ने युवक को उसकी बेटी को परेशान न करने के लिए नसीहत दी तो वह अपने साथियों को बुला लाया। उसने फौजी पिता को पीटा। उनके सिर पर गंभीर चोट आई। युवती ने परिवार वालों के साथ टीपीनगर चौकी पर आकर शिकायत की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


