Uttarakhand DIPR
uttarakhand-foundation-day-2019-celebration-will be -very-special, this year

मनरेगा से अगले वर्ष भी ग्रामीणों को रोजगार, 681 करोड़ का बजट

खबर शेयर करें

Report ring desk

भराड़ीसैंण। अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के लिए 681 करोड़ रुपये रखे गए हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों में आजीविका के संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। नए बजट में मनरेगा में सामग्री मद में ज्यादा धनराशि खर्च की जाएगी। इस मद में 272 .45 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना में 94. 43 करोड़ की धन राशि खर्च की जाएगी। अल्पसंख्यक युवाओं के कौशल विकास के लिए मुख्यमंत्री हुनर योजना का बजट प्रविधान दोगुना किया गया है।

 

Hosting sale

22 1

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक बहुल विकासखंडों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने को 40.35 करोड़ की राशि रखी गई है। राष्ट्रीय पोषण मिशन के लिए 43.71 करोड़ और अनुपूरक पोषाहार के लिए 482.73 करोड़ के बजट की व्यवस्था की गई है। बाल पोषण पर राज्य सरकार ज्यादा जोर दे रही है। इसके लिए 482.73 करोड़ बजट रखा गया है। मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत 13 करोड़ की राशि रखी गई है। प्रदेश सरकार ने नंदा गौरा योजना में 120 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है।

अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत), राष्ट्रीय आजीविका मिशन (एनयूएलएम), प्रधानमंत्री आवास योजना (हाउसिंग फार आल), स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय अवस्थापना का सुदृढीकरण, जल जीवन मिशन (शहरी) एवं स्मार्ट सिटी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं के लिए बजट में 695.16 करोड़ की राशि बजट में तय की गई है। 

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top