Report ring Desk
अल्मोड़ा। बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केएमओयू की बस लोधिया से कुछ नीचे काली मंदिर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में बस चालक सहित 16 लोग घायल हो गए। उन्हें बेस अस्पताल पहुंचाया गया। सभी की हालत में सुधार है।
गुरुवार दोपहर तीन बजे केएमओयू की बस लोधिया और काली मंदिर के बीच पहुंची तो बस का संतुलन बिगड़ गया। बताया जाता है कि बस की रफ्तार तेज थी और मोड़ पर सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में सड़क पर पलट गई। । घायलों में चालक के अलावा तीन बच्चे, तीन महिलाएं और नौ पुरुष शामिल हैं।


