Report Ring Desk
देहरादून। चकराता ब्लॉक स्थित सुदूरवर्ती गोरछा गांव में मकान में बृहस्पतिवार दिन में आग लग गई। जिससे गांव में अफरा तफरी मच गई। गनीमत यह रही जिस वक्त घर में आग लगी परिवार के लोग घर में मौजूद नहीं थे।
मकान से धुआं निकलते देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। लोगों के वहां पहुंचना तक लकड़ी से निर्मित मकान में आग विकराल हो गई थी। लोगों के काफी प्रयास के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
ग्राम प्रधान दिनेश चौहान ने बताया कि कुंवर सिंह के मकान में आग लगने से घर के अंदर रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। घटना के समय कुंवर सिंह दवाई लेने विकासनगर अस्पताल गया था। उसकी पत्नी बैंक से पैसे निकालने अटाल गई थी। बच्चे बाहर आंगन में खेल रहे थे।