Report ring desk
हल्द्वानी। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास रविवार शाम सड़क पार करते समय तेज रफ्तार कार ने एक किसान को रौंद दिया। हादसे के बाद कार चालक भाग निकला। हादसे में किसान की मौत हो गयी।
अक्स्यूड़ा मुक्तेश्वर निवासी 51 वर्षीय हिम्मत सिंह रविवार को मंडी में सब्जी बेचकर ग्रामीणों के साथ कैंटर से घर लौट रहे थे। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने पर कैंटर कुछ देर के लिए रुका। शौचालय में जाने के लिए हिम्मत सिंह सड़क पार करने लगे।
इस बीच तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। ग्रामीण उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।