Report ring desk
गरमपानी। बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा जिले के लोधिया बरसिमा गांव से बारत मौना गांव लौट रही थी तभी बारातियों की बोलेरो गाड़ी के खाई में गिरने से एक बाराती की मौत हो गई। और साथ ही तीन लोग घायल हुए घायलों का अल्मोड़ा अस्पताल भेजा गया है।
बोलोरो यूके 01 टीए 2401 शाम को साढे़ पांच बजे बारतियों लेकर जा रही थी तभी मौना से कुछ दूर पहुंचने पर सड़क से लगभग 50 फिट गहरी खाई में गिर गई हादसे में रमेश राम (60)वर्षीय पुत्र शेर राम निवासी लौट अल्मोड़ा की मौत हो गई।

हादसे में गोपाला राम और मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं दयाल राम को मामूली चोट आई है। बोलेरो वाहन में नौ लोग सवार थे। पुलिस ने बताया कि शव को अभी सीएचसी सुयालबाड़ी रखा गया है। शुक्रवार को 100 का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा जाएगा।

