Report ring desk
नई दिल्ली। प्रसिद्ध टीवी स्टार व इंटरेनशनल फैशन कोरियाग्राफर बाबला कथूरिया का कहना है कि अगर इस टीवी व फैशन इंडस्ट्री में मेरा नाम है तो सिर्फ मेरी मां की वजह से है। अपनी मां उर्मिला कथूरिया के जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि 1995 में वे मां के सपोर्ट से वे मुंबई में शिफ्ट हुए थे तब से उन्होंने खूब काम व नाम कमाया।
उन्होंने कहा कि मां से बढ़कर कोई नहीं है। माता-पिता के लिए जितना भी किया जाए उतना कम है। मां हर मर्ज की दवा होती है। मां की डांट में भी प्यार ही झलकता है। हर एक के जीवन में मां एक अनमोल इंसान के रूप में होती है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। क्योंकि वो हर जगह नहीं हो सकता।
अपनी मॉं उर्मिला कथूरिया के जन्मदिन पर इंटरनेशल फैशन कोरियोग्राफर बाबला कथूरिया ने अपनी मां को बधाई दी और कहा कि लोग सच कहते हैं कि हर कामयाब आदमी के पीछे एक औरत का ही हाथ होता है। मेरी कामयाबी के पीछे भी एक औरत का ही हाथ है वह मेरी मां हंै। आज मैं जो कुछ भी हूं अपनी मां की वजह से हूं।