Report ring desk
पिथौरागढ़। विण चैंसर क्षेत्र में मकान की छत गिरने से पिता और उसके दो बच्चों की मौत हो गई है। हादसा पड़ोसी का जर्जर मकान की दीवार छत में गिरने से हुआ।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे के आसपास खुशाल नाथ गोस्वामी की छत पर पड़ोस में खाली मकान की दीवार गिर गई। पड़ोसी का यह मकान करीब पांच साल से खाली पड़ा था। मकान जर्जर हालत में होने से उसकी दीवार भरभराकर खुशाल नाथ गोस्वामी की छत में जा गिरी जिससे उसकी छत ढह गई।
मकान के अंदर शो रहे खुशाल नाथ गोस्वामी (27) , उनकी पत्नी निधि (26) , पुत्र धनंजय (6) और पुत्री निकिता (4) मलबे में दब गए। ग्रामीणों और 108 की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे चारों लोगों को किसी तरह बाहर निकाला।
इस दौरान एक बच्चे की मौत हो चुकी थी जबकि खुशाल नाथ गोस्वामी और एक बच्चे को गंभीर अवस्था में 108 कर्मी जिला अस्पताल ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। वहीं हादसे में महिला को मामूली चोट आई है। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला को घर भेज दिया है।