Report ring desk
नई दिल्ली। टीवी एक्टर समीर शर्मा ने मुंबई में अपने घर में आत्महत्या कर ली। उनका शव किचन में पंखे से लटका मिला। समीर शर्मा ने ‘कहानी घर-घर की’ सीरियल में काम किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
44 वर्षीय समीर शर्मा ने मलाड पश्चिम स्थित नेहा सीएचएस बिल्डिंग में अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक उन्होंने आत्महत्या दो-तीन दिन पहले की होगी। पुलिस के अनुसार, समीर ने इसी साल फरवरी में यह अपार्टमेंट किराए पर लिया था। बुधवार को रात की ड्यूटी के दौरान चौकीदार ने समीर शर्मा के शव को लटकता हुआ देखा था। पुलिस इस केस में फाइनेंसियल एंगल को भी खंगाल रही है।
समीर शर्मा ने टीवी के कई शोज में काम किया था। समीर की डेब्यू फिल्म हंसी तो फंसी थी, वह मूवी इत्तेफाक में भी नजर आए थे। समीर ने कई एड्स और मॉडलिंग असाइनमेंट में काम किया था।