Report ring desk
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित एसएसबी के जवान की मौत हो गई। बताया जाता है कि जवान को तबीयत बिगड़ने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया था। रास्ते में ही जवान की मौत हो गयी।
बता दें कि एसएसबी जवान को चार दिन पहले आईसीयू में भर्ती किया था। जवान की तबीयत में सुधार नहीं हो रहा था। उसे सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही थी। जवान को स्पेशल वाहन से हायर सेंटर भेजा गया था। रास्ते में उसकी मौत हो गयी।