Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में शुक्रवार कोरोना वायरस के 272 संक्रमित सामने आए हैं। इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5717 पहुंच गई है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब इस विधि से शुरू हुआ कोरोना मरीजों का इलाज
आज सबसे ज्यादा 90 संक्रमित यूएस नगर में आए हैं। इसके अलावा नैनीताल जिले में 77, देहराूदन में 30, हरिद्वार में 29, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 11,पिथौरागढ़ में 2 और रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिले में एक-एक मरीज सामने आए हैं। राज्य में अब तक 62 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेशभर में अब भी 2176 एक्टिव केस हैं।


