ऋषिकेश। उत्तराखंड में देर रात एक भीषण सडक़ हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर पीएनबी सिटी गेट के पास हुआ। हादसे में एक तेज रफ्तार कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात्रि कंट्रोल रूम 112 के माध्यम से ऋषिकेश कोतवाली को सूचना मिली कि पीएनबी सिटी गेट के पास एक एक्सयूवी कार के दुर्घटनाग्रस्त हुई है। सूचना मिलते ही ऋषिकेश कोतवाली, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा। पुलिस के अनुसार हरिद्वार की ओर से आ रही एक्सयूवी कार संख्या यूके07 एफएस 5587 ने सडक़ किनारे खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतकों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।







Leave a Comment