Uttarakhand DIPR
Yamuna

कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेस वे पर टकराई गाड़ियां , हादसे में 6 की मौत कई घायल

खबर शेयर करें

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार तडक़े कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गए। वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि गाडिय़ों में भयानक आग लग गई। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। हादसा मंगलवार तडक़े करीब साढ़े चार बजे हुआ।

हादसे के बाद दमकल की गाडिय़ां और अधिकारी मौके पर पहुंचे। उसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आगरा के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह करीब साढ़े चार बजे दृश्यता कम होने की वजह से करीब 7 बसें और तीन छोटे वाहन आपस में टकरा गए। उन्होंने बताया कि टक्ïकर के बाद वाहनों में आग लग गई। हादसा बल्देव थाना क्षेत्र में हुआ। हादसे के बाद प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। एसएसपी ने बताया कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मथुरा देहात के एसपी सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस पर आज सुबह ये दर्दनाक हादसा हुआ। जहां आगरा से नोएडा जाने वाले 127 माइल स्टोन पर पहले तीन छोटी गाडिय़ां टकराईं। उसके बाद पीछे से तीन बसें टकरा गईं। इनमें एक रोडवेज बस और 6 स्लीपर बसें शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह के समय घना कोहरा होने की वजह से तीन कारें और 7 बसें आपस में टकरा गईं। टक्ïकर के बाद उनमें आग लग गई। कई यात्री गाडिय़ों के अंदर फंस गए और कई यात्रियों ने नीचे कूदकर जान बचाइ। वहीं गाडिय़ों में फंसे कई यात्रियों की मौत हो गई।

मृतकों को दो-दो लाख देने की घोषणा

मुख्यमंत्री ने मथुरा सडक़ हादसे का संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही घायलों के समुचित और बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और प्रशासन की ओर से हर जरूरी मदद उपलब्ध कराई जा रही है।
kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top